अपना प्रदेश

Kanpur News: ऑनलाइन गेम में हारे रुपये वसूलने के लिए छात्र को साथियों ने बेरहमी से पीटा, छह गिरफ्तार

कानपुर: काकादेव (Kanpur News) में नीट की तैयारी कर रहे छात्र को उसके ही साथियों ने कई दिनों तक बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा. फायर स्प्रे से उसके बालों को जलाने का प्रयास किया. यहां तक कि उसके निजी अंगों पर भी चोट पहुंचाई. पिटाई का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस को इस मामले की […]

कानपुर: काकादेव (Kanpur News) में नीट की तैयारी कर रहे छात्र को उसके ही साथियों ने कई दिनों तक बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा. फायर स्प्रे से उसके बालों को जलाने का प्रयास किया. यहां तक कि उसके निजी अंगों पर भी चोट पहुंचाई. पिटाई का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस को इस मामले की जानकारी हुई. जांच के बाद पिटाई में 11 छात्रों का नाम सामने आया है. इनमें से पुलिस ने 6 को गिरफ्तार किया है. 5 छात्र अभी फरार हैं.

एविएटर गेम में लगाया पैसा

पुलिस के अनुसार (Kanpur News) पीड़ित छात्र नीट की तैयारी करने कानपुर आया था. वह यहां शिवा और केशव के साथ ही काकादेव में रुका था. पीड़ित छात्र ने पुलिस को बताया कि वो ऑनलाइन एविएटर गेम (Aviator Game Online) खेलता है. इस गेम में जीतने पर कई गुना ज्यादा रकम मिलती है. ये जानकारी जब उसके साथियों को हुई तो 19 अप्रैल को सभी ने मिलकर 20 हजार रुपये उसे दिए. लेकिन वो गेम हार गया और रुपये नहीं लौटा पाया. रुपये वापस न देने पर उसे 20 से 24 अप्रैल तक नितिन के फ्लैट और फिर 24 से 24 अप्रैल तक केशव के हॉस्टल के कमरे में बंधक बनाकर जमकर पीटा गया. इसके बाद रुपये जल्दी वापस देने की धमकी देकर छोड़ दिया गया.

satydev_raj

About Author

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

अपना प्रदेश

Unmatched Toner Cartridge Quality 20 Less Than Oem dummy Price now.

There are many variations of passages of Lorem Ipsum available but the majority have suffered alteration in that some injected
अपना प्रदेश

Barbecue Party Tips For As Truly Amazing Event

Grursus mal suada faci lisis Lorem ipsum dolarorit ametion consectetur elit. a Vesti at bulum nec odio aea the dumm